सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने ‘उड़ान’ की अभिनेत्री कविता चौधरी के निधन पर जताया शोक

मुंबई, 16 फरवरी . जानी-मानी अभिनेत्री-मॉडल कविता चौधरी (67) के निधन पर सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने शोक प्रकट किया. अभिनेत्री का गुरुवार देर रात अमृतसर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया, ‘सिंटा’ कविता चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त करता है.”

एक शोक पोस्ट में अभिनेता अमित बहल ने कहा, ”रेस्ट इन पीस कविता चौधरी, इस बार आपने बहुत लंबी उड़ान भर ली, नमन.”

कविता चौधरी को दूरदर्शन (1989-1991) पर प्रसारित लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘उड़ान’ में एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका के लिए जाना जाता था. बाद में वह एक डिटर्जेंट ब्रांड के विज्ञापनों की ‘ललिता-जी’ सीरीज के साथ एक घरेलू नाम बन गईं.

प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के पूर्व छात्र, ‘उड़ान’ में कविता चौधरी के सह-कलाकार प्रशंसित अभिनेता-फिल्म निर्माता शेखर कपूर थे.

‘उड़ान’ अपनी बड़ी बहन और आईपीएस अधिकारी कंचन चौधरी भट्टाचार्य की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित थी, जो भारत की दूसरी महिला आईपीएस अधिकारी और देश की पहली राज्य उत्तराखंड की पुलिस महानिदेशक थीं.

कविता चौधरी ने ग्लैमर और मनोरंजन जगत में अन्य योगदान के अलावा दो अन्य बड़े टीवी शो, ‘योर ऑनर’ और ‘आईपीएस डायरीज’ भी दिए.

एमकेएस/एसजीके