सेवा कारोबार को गति देता सीआईएफटीआईएस

बीजि‍ंग, 22 स‍ितंबर . नए दौर में सेवाओं का भी व्यापार होने लगा है. इस मामले में चीन दुनिया को नई राह दिखा रहा है. वह अपनी सेवाओं के कारोबार को वैश्विक स्तर पर बेहतर स्थान बनाने की तैयारियों में जुट गया है. ‘चाइना इंटरनेशनल फेयर फॉर ट्रेड इन सर्विसेज’ यानी सीआईएफटीआईएस का आयोजन इसी कोशिश का नतीजा है. इसका आयोजन बीजिंग में 12 से 16 सितंबर तक क‍िया गया. इसमें सेवा क्षेत्र में हो रहे नवाचार और विकास को प्रदर्शित करने का बड़ा माध्यम रहा.

इस दौरान, विदेशी प्रदर्शकों ने ना सिर्फ अपने नए उत्पादों को पेश किया, बल्कि इस संदर्भ में विचारों का आदान-प्रदान भी किया. इसके साथ ही सेवा क्षेत्र में चीनी बाजार में नए सहयोगियों और कारोबार की उम्मीद भी जताई.

इस आयोजन में दुनिया की जानी मानी कंपनी नेस्ले भी शामिल रही. कंपनी के ग्रेटर चाइना जोन के सीईओ डेविड झांग को उम्मीद है कि चीनी उपभोक्ताओं की मांगों को बेहतर ढंग से पूरा करने की दिशा में चीन का सेवा व्यापार मेला उसके लिए बेहद उपयोगी रहा. इस वर्ष की थीम ‘वैश्विक सेवाएं, साझा समृद्धि’ थी. इसमें दुनियाभर के 85 देशों के अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने हिस्सा लिया. यह प्रदर्शनी बारह सेवा क्षेत्रों मसलन खाद्य, पर्यटन, यात्रा आदि को शामिल किया जाता है.

इस बार किर्गिस्तान की ओर से पर्यटन के लिए लोगों को आकर्षित करने की भरपूर कोशिश की गई. वहां के अधिकारी लोगों को यह समझाते देखे गए कि किर्गिस्तान में वे अच्छी छुट्टी कैसे मना सकते हैं. किर्गिस्तान ने अपनी खूबसूरत झीलों वाली घाटियों, उनके पास चहलकदमी, प्राचीन सिल्क रोड के साथ ही देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का दौरा करना आदि को दिखाया और उसके जरिए लोगों को लुभाने की कोशिश हुई.

ध्यान रखने की बात यह है कि चीन के यात्रा सेवा व्यापार में तेजी से सुधार हुआ है. इससे अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और व्यापार सहयोग को काफी बढ़ावा मिला है. वर्ष की पहली छमाही में, चीन की यात्रा सेवा निर्यात में 131.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है, जबकि इस क्षेत्र का आयात मूल्य साल दर साल 41.5 प्रतिशत बढ़ गया. सीआईएफटीआईएस में बीजिंग भी अपनी दावेदारी पेश करता दिखा. यहां के मेयर यिन योंग का कहना कि उनका शहर पर्यटन के बुनियादी ढांचे और सेवा की गुणवत्ता को बढ़ाना जारी रखेगा. जुलाई में, बीजिंग विशेष पास पेश किया है, जो अंतरराष्ट्रीय सैलानियों के लिए बहुउद्देश्यीय कार्ड है. इसके जरिए वे परिवहन, पर्यटक स्थलों और शॉपिंग सेंटरों का भुगतान किया जा सकता है. चीन का सालाना यात्रा सेवा कारोबार औसतन 6.2 प्रतिशत से ज्यादा रहा है. इसके बारे में कह सकते हैं कि वह वैश्विक औसत विकास दर से अधिक है.

सीआईएफटीएस के आयोजन से पहले चीन ने पांच पहलुओं से जुड़े 20 महत्वपूर्ण विषयों से जुड़ा दिशानिर्देश जारी किया था. इसके जरिए दक्षता में सुधार और सेवा कारोबार को मजबूत करने की उम्मीद है. इसकी वजह यह है कि चीन का सेवा क्षेत्र वैश्विक स्तर पर लोगों को लुभाने लगा है. सऊदी अरब के सबसे बड़े उद्यमों में से एक, अजलान एंड ब्रोस होल्डिंग ग्रुप ने लगातार तीसरे वर्ष इस मेले में हिस्सा लिया. इसमें उसने अपने चीनी भागीदारों के साथ हुए विकास कार्यों को प्रदर्शित किया है. इस कंपनी के उपाध्यक्ष मोहम्मद अल अजलान कहना है कि उनकी कंपनी चीन के बुनियादी ढांचे, ऊर्जा, हरित विकास और डिजिटल अर्थव्यवस्था सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास की गति को मजबूती दे रही है. मेले में ऊर्जा-बचत करने वाले स्मार्ट पंप उत्पादों, प्रौद्योगिकी का भी प्रदर्शन किया गया.

नीदरलैंड की प्रमुख स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी कंपनी रॉयल फिलिप्स ने भी इस मेले में हिस्सा लिया. इसने एआई आधारित चिकित्सा सुविधाएं और व्यक्तिगत देखभाल वाले सामान लेकर आई थी.

इस आयोजन में डिजिटल और हरित परिवर्तन की दक्षता वाली कई तकनीकों को भी प्रदर्शित किया गया. इनके जरिए चीन की खोज ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी लाने में मदद मिली है. इस वर्ष के आयोजन में नई गुणवत्ता उत्पादकता को उजागर करने की जहां कोशिश की गई, वहीं आपसी सहयोग को बढ़ावा देने पर भी जोर रहा. उम्मीद की जा रही है कि इसका फायदा ना सिर्फ चीन, बल्कि इस आयोजन में हिस्सा लेने वाली वैश्विक कंपनियों को भी मिला है.

गौरतलब है कि सीआईएफटीआईएस आयोजन सेवाओं में वैश्विक व्यापार क्षेत्र की सबसे बड़ी प्रदर्शनी है. इसमें परिवहन, यात्रा, निर्माण, बीमा सेवाओं, वित्तीय सेवाओं, दूरसंचार, कंप्यूटर और सूचना सेवाओं, बौद्धिक संपदा रॉयल्टी, व्यक्तिगत, सांस्कृतिक और मनोरंजक सेवाओं, रखरखाव और मरम्मत सेवाओं, अन्य व्यावसायिक सेवाओं, प्रसंस्करण सेवाओं सहित 12 प्रमुख क्षेत्रों को कवर करता है. इस आयोजन में कुछ शासकीय सेवाओं को भी प्रदर्शित किया जाता है.

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

/