पटना, 31 दिसंबर . बिहार के रोहतास जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक जन्मदिन की पार्टी में पुलिस द्वारा कथित रूप से चलाई गई गोली से एक व्यक्ति की मौत और दो अन्य लोगों के घायल होने के मामले की जांच अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया गया है. इसके अलावा आरोपी पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को भी तत्काल मुख्यालय में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है.
दरअसल, शुक्रवार की रात कुछ युवक नगर थाना क्षेत्र के एक निजी कैंपस में एक मित्र की जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे. बताया गया कि इसी दौरान यातायात डीएसपी आदिल बिलाल अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंच गए और युवकों से पूछताछ शुरू कर दी. यातायात पुलिस से होने के कारण युवक भी उन पर सवाल उठा रहे थे. इसी बीच दोनों ओर से कहासुनी शुरू हो गई.
आरोप लगाया जा रहा है कि आवेश में आकर पुलिस की ओर से गोली चला दी गई. गोली लगने से शिवसागर निवासी राणा ओम प्रकाश सिंह उर्फ बादल कुमार सिंह की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य लोग घायल हो गए. गोली चलाने का आरोप यातायात डीएसपी पर लगाया गया.
इस मामले में अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस घटना को लेकर राजनीति भी हो रही है. विपक्ष से लेकर सत्ता पक्ष ने डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
सरकार ने इस मामले में फैसला लेते हुए जांच का जिम्मा अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया है. इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक आदिल बिलाल तथा सिपाही चंद्रमौली नागिया को मुख्यालय वापस बुला लिया गया है.
–
एमएनपी/एबीएम