‘ओपेनहाइमर’ के लिए पहला ऑस्‍कर पाने वाले क्रिस्टोफर नोलन ने फैंस को कहा, ‘धन्यवाद’

लॉस एंजेलिस, 11 मार्च . फिल्म निर्माता क्रिस्टोफर नोलन को ‘ओपेनहाइमर’ के निर्देशक के रूप में अपने करियर का पहला अकादमी पुरस्कार मिला.

वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें 2000 के ‘मेमेंटो’ (पटकथा लेखन), 2010 के ‘इंसेप्शन’ (सर्वश्रेष्ठ फिल्म, पटकथा लेखन) और 2017 के ‘डनकर्क’ (सर्वश्रेष्ठ फिल्म, निर्देशन) के लिए दो दशकों में आठ बार नामांकित किया जा चुका है. लेकिन, अब जाकर उन्‍हें 96वें अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

सम्मान स्वीकार करने पर नोलन ने कहा, “फिल्में 100 साल से कुछ ही अधिक पुरानी हैं.”

फिल्म निर्माता ने आगे कहा, ”मैं नहीं जानता कि यह अविश्वसनीय यात्रा यहां से कहां जा रही है. लेकिन, आपका यह सोचना कि मैं इसका सार्थक हिस्सा हूं, मेरे लिए बहुत मायने रखता है.”

नोलन के साथ नॉमिनेशन में जस्टिन ट्राइट (एनाटॉमी ऑफ ए फॉल), मार्टिन स्कोर्सेसे (किलर्स ऑफ द फ्लावर मून), योर्गोस लैंथिमोस (पुअर थिंग्स) और जोनाथन ग्लेजर (द जोन ऑफ इंटरेस्ट) का भी नाम था.

एमकेएस/एबीएम