मुंबई, 14 दिसंबर . अभिनेता, डांसर और कोरियोग्राफर शांतनु माहेश्वरी ‘चालचित्रो’ के साथ बांग्ला फिल्म में डेब्यू के लिए तैयार हैं. माहेश्वरी ने कहा कि वह हमेशा से खास भाषा (बंगाली) में फिल्म करना चाहते थे.
शांतनु माहेश्वरी ने कहा, “मैं बंगाली फिल्म में डेब्यू को लेकर बेहद उत्साहित हूं. मैं बहुत लंबे समय से ऐसी फिल्म में काम करना चाहता था और आखिरकार मुझे प्रतीम दासगुप्ता की बदौलत ‘चालचित्रो’ में अद्भुत अवसर मिल गया.
“मैं हमेशा से बंगाली फिल्म करना चाहता था, क्योंकि यह जड़ों से जुड़ने का मेरा तरीका है. मुझे इस भूमिका के लिए बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस करने का मौका मिला और एक्शन सीक्वेंस शूट करने के लिए मैंने जरूरी तकनीकी बातें भी सीखीं.
” शुरू में फर्राटेदार बंगाली बोलना भी एक चुनौती थी, लेकिन टीम के समर्थन से यह सब आसान हो गया. कुल मिलाकर फिल्म अनुभव काफी मजेदार रहा और अब मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने को उत्सुक हूं.”
‘चालचित्रो’ को लेकर अभिनेता ने बताया कि फिल्म एक्शन, रोमांच और रहस्य से भरपूर एक दमदार कहानी है. इसमें अभिनेता पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे.
शांतनु हाल ही में अजय देवगन, तब्बू, जिमी शेरगिल और सई मांजरेकर स्टारर ‘औरों में कहां दम था’ में नजर आए थे.
माहेश्वरी लोकप्रिय युवा टेलीविजन शो ‘दिल दोस्ती डांस’ में दिखे थे, इसमें उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था.
‘दिल दोस्ती डांस’ से डेब्यू करने के बाद माहेश्वरी, रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ का हिस्सा बने और ट्रॉफी अपने नाम की.
इसके अतिरिक्त अभिनेता साल 2022 में आलिया भट्ट स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आए थे. निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म में शानदार अभिनय कर अभिनेता ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
–
एमटी/केआर