सूडान में हैजा का प्रकोप, 9,500 से अधिक मामले आए सामने, 315 लोगों की मौत

खार्तूम, 17 सितंबर . सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में हैजा के 9,533 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस बीमारी से 315 मौतें हुई हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रविवार तक क्युमुलेटिव इंफेक्शन दर 9,533 मामलों तक पहुंच गई.

पिछले महीने, सूडान के स्वास्थ्य मंत्री हैथम मोहम्मद इब्राहिम ने आधिकारिक तौर पर देश में हैजा के प्रकोप की घोषणा की थी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही में कहा था कि सूडान में हैजा से लगभग 316 लोगों की मौत हुई है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सूडान में हैजा के 11,327 मामले सामने आए हैं. 316 मौतें हुई हैं. इसके साथ ही डेंगू बुखार और मेनिन्जाइटिस संक्रमण भी बढ़ रहा है.

हैरिस ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को आशंका है कि हैजा संक्रमण की वास्तविक संख्या बताई गई संख्या से अधिक हो सकती है.

अप्रैल 2023 में सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के बीच युद्ध छिड़ने के बाद से हैजा, मलेरिया, खसरा और डेंगू बुखार जैसी बीमारियां देश में फैल गई. इसके चलते सैकड़ों लोग मारे गए हैं.

एमके/जीकेटी