बारिश से बाधित चीरबासा हेलीपैड फिर से संचालन के लिए तैयार

देहरादून, 3 अगस्त . केदारघाटी में अतिवृष्टि के बाद से कई मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो गए हैं. उन्हें खोले जाने के लिए रेस्क्यू टीमें लगातार अभियान चला रही हैं. शनिवार को जिला प्रशासन को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब एसडीआरएफ की टीम ने लैंड स्लाइड के चलते बंद पड़े चीरबासा हेलीपैड को दुरुस्त किया. हेलीपैड दुरुस्त होने से रेस्क्यू अभियान में बड़ी मदद मिली.

जिला अधिकारी सौरभ गहरवार पहले दिन से ही चीरबसा हेलीपैड संचालित करने को प्रयासरत थे. शनिवार को कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा अपनी टीम के साथ भीमबली हैलीपैड पर उतरे, जहां से पैदल ट्रैक को ठीक करते हुए चीरबासा पहुंचे.

उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग के मुख्य पड़ाव चीरबासा हेलीपैड हैली सेवाओं के लिए बाधित हो गया था. एसडीआरएफ की टीम द्वारा हेलीपैड पड़े बड़े बोल्डर हटा कर चीरबासा को हेलीपैड को फि‍र से संचालन योग्‍य बना द‍िया गया.

जिलाधिकारी ने प्रशासन की टीम के साथ हेलीपैड पर पहली लैंडिंग कर पूरी टीम की हौसलाअफजाई की. शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे तक चीरबासा हेलीपैड से करीब 40 लोगों को रेस्क्यू किया गया.

एसएचके/