![]()
Patna, 26 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लोजपा (रामविलास) के चीफ और Union Minister चिराग पासवान ने Sunday को राजद पर हमला बोला. उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा बिहार की जनता से मांगे गए 20 महीने के बयान पर पलटवार किया.
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार ने आपको 15 साल दिए थे. इन 15 सालों में आपने, आपके दल ने और आपके परिवार ने जिस तरह से बिहार को बर्बाद करने का काम किया, यही कारण है कि वह दिन है और आज का दिन है, बिहार ने कभी आपको नहीं चुना.
चिराग पासवान ने कहा कि अगर आप किसी जुगाड़ या समर्थन से Government बना लें तो वो अलग बात है, लेकिन बिहार की जनता ने कभी आपको दोबारा मौका नहीं दिया.
Union Minister ने कहा कि 2020 में भी जब इन्होंने कहा कि राजद सबसे बड़ी पार्टी है और हमारे पास इतने विधायक हैं, उस समय एनडीए बंटा हुआ था और हमने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, तो उसका फायदा आपको मिल गया, लेकिन आज जब एनडीए मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है और महागठबंधन बिखरा हुआ है, तो इस बार का परिणाम एनडीए के पक्ष में ऐतिहासिक रहेगा.
चिराग पासवान ने कहा कि आप 20 महीने मांग रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता अब आपको 20 मिनट भी नहीं देगी, क्योंकि बिहार की जनता जानती है कि जिस तरह से आपने बिहार में लूटमार, हुड़दंग, डकैती, अपहरण और जंगलराज को बढ़ावा दिया, बिहार की जनता अब कभी आपको मौका नहीं देगी.
उन्होंने कहा कि इस बार तो कोई सवाल ही नहीं उठता कि राजद Government बना ले, क्योंकि जिस तरह से एनडीए पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है, सारे विरोधी परास्त होने वाले हैं.
राजद नेता तेजस्वी यादव के चुनावी वादों पर Union Minister चिराग पासवान ने कहा कि अगर उन्हें वैसे भी Government में रहना ही नहीं है, तो बस बातें ही करते रहते हैं. वे जितनी चाहें घोषणाएं कर सकते हैं, लेकिन पहले उन्हें कलम और कागज उठाकर हमें विस्तार से बताना चाहिए कि कैसे? आप राज्य का राजस्व कैसे बढ़ाएंगे? तभी तो ये पैसा आएगा ना?
Union Minister ने कहा कि अभी आप हर परिवार को Governmentी नौकरी देने की बात कर रहे हैं. जब भी हमारी कोई योजना शुरू होती है, आप उसकी नकल करते हैं, उसकी राशि बढ़ाते हैं और उसे मजबूत दिखाने की कोशिश करते हैं ताकि साबित हो सके कि आपको ज्यादा परवाह है, लेकिन पैसा आएगा कहां से?”
वीसी