प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा: चिराग पासवान

मोतिहारी, 18 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Friday को बिहार दौरे पर थे. उन्होंने बिहार की जनता को 7200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. मोतिहारी में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा.

से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि पीएम मोदी का यह कहना कि जो पिछड़ा है वह प्राथमिकता में है, यह दिखाता है कि पीएम मोदी सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं. पीएम का बार-बार बिहार आना राज्य के प्रति उनकी प्राथमिकता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

लालू यादव के बयान पर चिराग ने कहा कि अगर उन्होंने अपने कार्यकाल में बिहार में ध्यान दिया होता तो बिहार इतना पिछड़ा नहीं रहता. पीएम मोदी ध्यान दे रहे हैं यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है.

भाजपा की वरिष्ठ नेता रेणु देवी ने कहा, “मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देती हूं. वह जब भी आते हैं, बिहार के लिए उपहार लेकर आते हैं. वह कभी भी खाली हाथ नहीं आते हैं. बिहार में हम आगे बढ़ रहे हैं. लालू यादव जो आरोप लगा रहे हैं, वह अपने कार्यकाल की वर्तमान सरकार से तुलना करके देख लें, उन्हें भी हकीकत मालूम हो जाएगी.”

केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा, “पीएम मोदी ने आज बिहार को बहुत कुछ दिया है. हम सभी उनका तहे दिल से धन्यवाद करते हैं. बिहार के लोग उनका आभार जताना चाहते हैं.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “पीएम मोदी ने आज 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की घोषणा की है और पूरा बिहार खुश है. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार बिहार की प्रगति के लिए लगातार काम कर रहे हैं. पीएम मोदी की ओर से करोड़ों रुपए की यह सौगात बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.”

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “यह एक ऐसी सरकार है जो काम करने में विश्वास करती है ना कि वह जो राजद की संस्कृति का पालन करती है. उन्होंने कहा कि आज पटना से लोग मोतिहारी ढाई घंटे में चले जाते हैं. तेजस्वी यादव को विकास नहीं दिखाई देता है कि बिहार में 24 घंटे बिजली मिल रही है. रोजगार दिया जा रहा है. बिहार की जनता महसूस कर रही है कि नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के कारण उन्हें यह सुविधा मिल रही है.

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं, और हम सभी को आश्वस्त होना चाहिए कि बिहार प्रगति और विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा.

केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा, “आज भी उन्होंने बिहार को बहुत कुछ दिया है. आज का कार्यक्रम बेहद सफल रहा, जिसमें राज्य के लिए कई बड़ी सौगातों की घोषणा की गई.”

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने कहा, “पीएम मोदी हर महीने बिहार का दौरा कर रहे हैं और राज्य को हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं. उनका मानना है कि बिहार विकसित नहीं होगा, विकसित भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है. लालू प्रसाद यादव को टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है. वह बताएं कि उन्होंने क्या काम किया. केंद्र सरकार में मंत्री थे तो रेलवे के लिए कौन सा काम किया.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “पीएम मोदी जब भी आते हैं, बिहार के लिए सौगात लेकर आते हैं. इस बार उन्होंने बहुत कुछ दिया है. हम लोगों ने उनका स्वागत किया है. लालू के बयान पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लगातार 56वीं बार आए हैं. हर बार चुनाव तो नहीं था. विपक्ष को यह बात भी समझ में नहीं आती है.

डीकेएम/डीएससी