पूर्णिया, 21 सितंबर . बिहार में पूर्णिया जिले के रंगभूमि मैदान में Sunday को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नव संकल्प महासभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और Union Minister चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत का दावा किया.
सभा में सात जिलों से हजारों समर्थक शामिल हुए, जिन्हें चिराग यादव ने एकजुट होकर चुनावी रणक्षेत्र में उतरने का आह्वान किया.
चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा (रामविलास) ने बिहार के विभिन्न जिलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ की सोच को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है.
उन्होंने कहा, “बिहार अब विधानसभा चुनाव की दहलीज पर खड़ा है. डबल इंजन की Government, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर Prime Minister Narendra Modi और प्रदेश स्तर पर Chief Minister नीतीश कुमार का नेतृत्व है, बिहार के विकास के लिए कटिबद्ध है. एनडीए के सभी घटक दलों की जिम्मेदारी है कि वे अपने समर्थकों को एकजुट करें और चुनाव में ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करें. हमारा लक्ष्य है कि इस बार बिहार में 225 से अधिक सीटें जीतकर एनडीए की Government बनाई जाए.”
विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए चिराग यादव ने उनके (मुस्लिम-यादव) समीकरण पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “विपक्ष एमवाई समीकरण की बात करता है, लेकिन मेरा एमवाई समीकरण अलग है. मेरे लिए एम का मतलब है महिला और वाई का मतलब है युवा. बिहार को गरीबी और पिछड़ेपन की खाई से निकालने के लिए हमें जातीय समीकरणों से ऊपर उठना होगा.”
उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार का विकास तभी संभव है, जब समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चला जाए.
सभा के दौरान चिराग पासवान ने बिहार के पहले दलित Chief Minister भोला पासवान शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि भोला पासवान शास्त्री की जयंती पर यह नव संकल्प महासभा आयोजित की जा रही है. उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.”
इस अवसर पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुटता और मेहनत के साथ चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया. चिराग ने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि प्रत्याशी किसी भी दल का हो, उसे एनडीए का साझा प्रत्याशी मानकर पूरी ईमानदारी से समर्थन करना होगा.
–
एकेएस/वीसी