बिहार की कानून-व्यवस्था पर चिराग पासवान ने उठाए सवाल, जीतनराम मांझी ने कसा तंज

Patna, 12 जुलाई . बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर पिछले कई दिनों से सियासी गर्मी बढ़ी हुई है. इस बीच, विपक्ष के साथ ही बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दल लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और Union Minister चिराग पासवान ने Saturday को जब कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए, तो एनडीए के सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने ‘गुड़ खाए, गुड़अम्मे से परहेज’ कहावत के जरिए तंज कसा.

दरअसल, विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल राजद और कांग्रेस बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर Government को लगातार कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. इस दौरान Union Minister चिराग पासवान ने Saturday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर लिखा, “बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे? समझ से परे है कि बिहार Police की जिम्मेदारी क्या है?”

चिराग पासवान इससे पहले भी बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर Government को नसीहत दे चुके हैं. Union Minister चिराग पासवान के इस बयान को लेकर प्रदेश में कई तरह की चर्चा होने लगी. इस बीच, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और Union Minister जीतन राम मांझी ने एक्स पोस्ट के जरिए ही चिराग पासवान पर तंज कसा है.

मांझी ने एक्स पर लिखा, “अपराध करवाएं राजद वाले, तोहमत लगे Government पर, वाह रे गठबंधन धर्म. हमारे यहां एक कहावत है, ‘गुड़ खाते हैं, गुड़अम्मे से परहेज,’ यह ठीक नहीं.” उन्होंने आगे लिखा, “वैसे एक बात बताऊं, अब बिहार के Chief Minister निवास में माफियाओं की खातिरदारी नहीं होती बल्कि उन माफियाओं को ठोक दिया जाता है. लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाने वालों को यह बात समझनी चाहिए.”

एनडीए के घटक दलों के बीच इस प्रकार की बयानबाजी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. राजद के नेता और पूर्व उप Chief Minister तेजस्वी यादव ने भी Saturday को कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए एक्स पर लिखा, “Patna में व्यवसायी विक्रम झा की गोली मारकर हत्या. डीके टैक्स तबादला उद्योग प्रदेश की अराजक स्थिति का मुख्य कारण. अचेत Chief Minister क्यों हैं मौन? प्रतिदिन हो रही सैंकड़ों हत्याओं का दोषी कौन? भ्रष्ट भूंजा पार्टी जवाब दे.”

एमएनपी/डीएससी