संविधान को दुनिया की कोई भी ताकत खतरे में नहीं डाल सकती : चिराग पासवान

पटना, 1 दिसंबर . केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि कांग्रेस यह नहीं समझ पा रही है कि जो मुद्दे वो जनता के सामने उठा रही है, वो उनके हित में नहीं है. उनसे जनता का कोई सरोकार नहीं है.

उन्होंने कहा, “जनता जानती है कि भारत के संविधान को दुनिया की कोई भी ताकत खतरे में नहीं डाल सकती. फिर भी कांग्रेस संविधान बचाने की बात करती है, जबकि असल में कांग्रेस ने ही संविधान को खतरे में डाला है और जब भी मौका मिला, लोकतंत्र को कमजोर किया है. कांग्रेस के शासनकाल में कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने 1975 में देश में आपातकाल लगाया था. कांग्रेस जब संविधान की बात करती है तो लोगों को इन पर हंसी आती है. हरियाणा में जहां कांग्रेस ने जीत सुनिश्चित की बात की थी, वहां भी जनता ने कांग्रेस को नकार दिया था.”

उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में यह अपने गठबंधन को मजबूत बताते थे. वहां जनता ने नकार दिया. क्योंकि, जो यह मुद्दे उठाते हैं उनसे जनता का कोई सरोकार नहीं है. लोकसभा के चुनाव में यह कहते रहे कि संविधान खतरे में है. नई सरकार बने हुए छह माह बीते चुके हैं. मुझे कांग्रेस बताए कि संविधान क्या खतरे में है.

कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में संविधान दिवस नहीं मनाया. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में संविधान दिवस मनाना शुरू हुआ. संविधान को विभिन्न भाषा में लाया गया है. बिहारी होने पर मुझे गर्व है कि संविधान को मैथिली भाषा में लाया गया है. संस्कृत भाषा में संविधान को अनुवाद किया गया. हम लोग तो घर-घर संविधान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा पर हुए हमले पर चिराग पासवान ने कहा है कि आप किसी से सहमत या असहमत हो सकते हैं. लेकिन इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. मैं समझता हूं कि केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली की जनता में काफी गुस्सा है. क्योंकि जो वादे उनके द्वारा किए गए थे, वह पूरे नहीं हुए. दिल्ली की जनता जल संकट सहित अन्य मूलभूत समस्याओं से जूझती रही है. केजरीवाल जो कहते थे कि गाड़ी नहीं लूंगा, बंगला नहीं लूंगा. वह अपने बातों के विपरीत गए. रामलीला में पर्ची लेकर घूमते थे कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ूंगा. वह आज भ्रष्टाचारी लोगों के साथ हैं. जनता ने मन बना लिया है कि इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी.

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले पर चिराग पासवान ने कहा कि इसका विरोध होना चाहिए. हिन्दुओं पर एक के बाद एक अत्याचार की खबरें आ रही हैं. हिन्दू समुदाय पर हमला किया जा रहा है. हम इसकी निंदा करते हैं. हम चाहते हैं कि वहां पर हो रहे हमलों पर तुरंत विराम लगाया जाए.

डीकेएम/एएस