Mumbai , 27 जुलाई . एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी के प्रमुख और Union Minister चिराग पासवान ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. इस पर शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने कहा कि चिराग पासवान बिहार की जनता के हक में निरंतर अपनी आवाज उठाते रहते हैं.
शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने से बातचीत के दौरान कहा कि यह कहना गलत है कि सवाल उठाना नहीं चाहिए. समाज में कहीं भी अगर कुछ गलत हो रहा है तो उसे बोलने का साहस और मंच होना चाहिए. मैं चिराग पासवान को बधाई देना चाहता हूं कि वह बिहार की जनता के हक में निरंतर अपनी आवाज उठाते रहते हैं. वह सिर्फ मीडिया में ही नहीं, बल्कि अपने गठबंधन के मंच पर भी बेबाकी से अपनी बात रखते हैं. ऐसी स्पष्ट और जनहित की राजनीति की आज सख्त जरूरत है. ऐसे में अगर प्रदेश की जनता असुरक्षित है तो उनकी चिंता Government करेगी.
वहीं, संजय निरुपम ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम निश्चित रूप से एक अनोखी और जानकारीपूर्ण पहल है. किसी देश का Prime Minister अपने नागरिकों से रेडियो के माध्यम से नियमित संवाद करे, यह अत्यंत सराहनीय कार्य है. मैं Prime Minister मोदी को बधाई देता हूं कि उन्होंने बिना किसी रुकावट के लगातार यह संवाद कायम रखा. वे देश के आम लोगों की उपलब्धियों, सामाजिक कार्यों और प्रेरणादायक घटनाओं को उजागर करते हैं. ‘मन की बात’ अब सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारतीय इतिहास का अभिन्न हिस्सा बन गया है. यह जनसंवाद का उत्कृष्ट उदाहरण है.
बता दें कि Prime Minister मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. 124वें एपिसोड में पीएम ने कई प्रमुख बातों का उल्लेख किया. उन्होंने India की उपलब्धियों के बारे में बात की. देश और समाज के विकास में लोगों के योगदान को भी सराहा.
–
एएसएच/एबीएम