चिराग पासवान ने पांच सीट दिए जाने पर पीएम मोदी का जताया आभार

पटना, 24 मार्च . लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के तहत उनकी पार्टी को बिहार में पांच सीटें दिये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.

चिराग पासवान ने रविवार को पटना पहुंचने पर प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के तमाम कार्यकर्ता एनडीए के साथ बिहार से 40 की 40 सीटें जीत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे.

चिराग पासवान ने गठबंधन में उनकी पार्टी को उचित स्थान देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार की 40 की 40 सीटें जीतकर प्रधानमंत्री की झोली में डालेंगे और 400 के लक्ष्य को पार करेंगे.

उन्होंने चाचा पारस के साथ जाने के सवाल पर कहा कि गठबंधन के अंदर उनकी क्या बातें हुई हैं, हमें जानकारी नहीं है, लेकिन परिवार से अलग होने का फैसला चाचा पारस का ही था.

आगे क्या करना है, इसका फैसला भी वही लेंगे.

एकेजे/