चिराग पासवान के पास अभी राजनीति का पर्याप्त अनुभव नहीं : जीतनराम मांझी

New Delhi, 14 जुलाई . हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और Union Minister जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान की ओर से बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को अभी राजनीति में लंबा अनुभव लेना बाकी है.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव के पिता रामविलास पासवान भी हमारे साथ काम कर चुके थे. उनका राजनीति में लंबा अनुभव रहा. वह केंद्र में कई बार मंत्री रहे. अब रामविलास पासवान के देहांत के बाद चिराग पासवान ने सक्रिय रूप में राजनीति में हिस्सा लिया है. इससे पहले वे सिनेमा में अभिनय किया करते थे. मौजूदा समय में उन्होंने कुछ विषयों पर जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है, उससे कहा जा सकता है कि चिराग में राजनीति को लेकर परिपक्वता आनी अभी बाकी है. अगर उन्हें राजनीति में पर्याप्त अनुभव होता तो वह निश्चित तौर पर अपनी ही एनडीए Government पर इस तरह का सवाल नहीं उठा रहे होते.

जीतन राम मांझी ने कहा कि मैं लंबे समय से राजनीति में हूं. लेकिन, जिस तरह की स्थिति बिहार में अभी बनी हुई है, वैसी पहले कभी नहीं थी. पहले अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती थी. लेकिन, आज स्थिति अलग है. आज अपराधियों के खिलाफ फौरन कार्रवाई होती है. उन्होंने हाल ही में कारोबारियों की हत्या पर भी जिक्र किया और कहा कि इस प्रकरण में संलिप्त आरोपी का फौरन एनकाउंटर किया गया. अब अपराधियों के खिलाफ बिल्कुल भी कोताही नहीं बरती जाएगी. आज की Government अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ती है.

उन्होंने कहा कि 2005 में पहले अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती थी. प्रशासन के लोग भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे. लेकिन, आज ऐसा नहीं है. आज हमारी Government अपराधियों को लेकर सख्त नीति पर काम कर रही है. मैंने अपने Political करियर में कभी नहीं देखा कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह का एनकाउंटर किया गया हो.

इसके अलावा, 18 जुलाई को Prime Minister मोदी मोतिहारी जिले में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इस पर जीतन राम मांझी ने कहा कि जब कभी-भी Prime Minister बिहार गए हैं, तो उन्होंने वहां पर कई सौगातें दी हैं. कुछ तकनीकी कारणों की वजह से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया है. लेकिन, हमारी Government बिहार में विकास की गति को तीव्र करने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है. नीतीश कुमार बिहार में नौकरियों की बहार लगा रहे हैं. बिहार में कई तरह के विकास से संबंधित काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी बिहार में कई तरह की सौगातें देने जा रहे हैं. इससे विपक्ष के लोग घबरा गए हैं. विपक्ष को इस बात का डर है कि जिस तरह से Prime Minister मोदी बिहार में विकास से संबंधित काम में तेजी ला रहे हैं, उससे आने वाले विधानसभा चुनाव में उनका पत्ता कटना तय है.

एसएचके/एएस