चीनी उप प्रधानमंत्री ह लीफंग ने अमेरिकी वित्त मंत्री येलेन के साथ वार्ता की

बीजिंग, 6 अप्रैल . चीनी उप प्रधानमंत्री ह लीफंग और अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलन ने 5 और 6 अप्रैल को दक्षिण चीन के क्वांगचो शहर में कई दौर की वार्ता की.

दोनों पक्षों ने चीन और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों की अहम समानताएं लागू करने के लिए दोनों देशों व विश्व की समग्र आर्थिक स्थिति, चीन अमेरिका आर्थिक संबंध और वैश्विक चुनौतियों पर गहन, ईमानदार, व्यावहारिक तथा रचनात्मक आदान-प्रदान किया.

दोनों पक्ष सहमत हुए कि चीन और अमेरिका के आर्थिक व वित्तीय कार्य ग्रुप के तहत चीन, अमेरिका और विश्व की संतुलित आर्थिक वृद्धि, वित्तीय स्थिरता, सतत वित्त, मनी लॉन्ड्रिंग विरोधी सहयोग आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

वार्ता में चीनी पक्ष ने चीन के प्रति अमेरिका की आर्थिक व व्यापारिक नियंत्रित कार्रवाइयों पर गंभीर चिंता व्यक्त की और उत्पादन क्षमता सवाल पर पर्याप्त प्रतिक्रिया की. दोनों पक्ष संपर्क बनाए रखने पर सहमत हुए.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/