बीजिंग, 19 दिसंबर . चीनी उपराष्ट्रपति हानचंग ने 18 दिसबंर को पेइचिंग में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और चीन भारत सीमा सवाल पर भारतीय पक्ष के विशेष प्रतिनिधि अजित डोभाल से भेंट की.
हानचंग ने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कुछ समय पहले प्रधानमंत्री मोदी के साथ सफल वार्ता कर चीन-भारत संबंध के सुधार व विकास पर अहम समानताएं बनाई. प्राचीन पूर्वी सभ्यता वाले देशों और नवोदित बड़े देशों के नाते चीन और भारत का स्वतंत्रता पर कायम रहकर एकता व सहयोग बनाए रखना वैश्विक प्रभाव और महत्व रखता है. अगले साल चीन-भारत राजनयिक संबंध की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ होगी. दोनों पक्षों को दो देशों के अहम मतैक्य को लागू कर उच्च स्तरीय आवाजाही बनाए रखना, पारस्परिक राजनीतिक विश्वास तैयार करना, कदम ब कदम वार्ता तंत्र और आर्थिक, व्यापारिक व सांस्कृतिक आदान-प्रदान बहाल करना चाहिए ताकि द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर विकास के रास्ते पर वापसी को बढ़ावा मिले.
डोभाल ने कहा कि पांच साल के बाद भारत और चीन के बीच सीमा सवाल पर विशेष प्रतिनिधियों की भेंट वार्ता का आयोजन दोनों देशों के नेताओं की समानता लागू करने की अहम कार्रवाई है, जो द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए महत्व रखती है. भारत चीन के साथ रणनीतिक संपर्क मजबूत कर पारस्परिक सहयोग का विस्तार करना और द्विपक्षीय संबंधों में नई प्रेरणा डालने को तैयार है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/