चीनी टीम ने पहली बार बोबस्लेय विश्व कप जीता

बीजिंग, 4 जनवरी . वर्ष 2024-2025 अंतरराष्ट्रीय बोबस्लेय विश्व कप शनिवार को जर्मनी के विंटरबर्ग में आयोजित हुआ. मिश्रित रिले दौड़ में चीनी खिलाड़ी चाओ तान और लिन छिनवेई ने 2 मिनट 00 सेकंड 87 के समय के साथ चैंपियनशिप जीती. यह पहली बार है कि चीनी टीम ने विश्व कप स्टील बोबस्लेय मिश्रित टीम चैंपियनशिप जीती और इतिहास रच दिया.

प्रतिस्पर्धा में चीनी खिलाड़ी चाओ तान और लिन छिनवेई 5वीं उपस्थिति हैं. चाओ तान ने शुरुआत के पहले चरण में 1 मिनट 01 सेकंड 46 के समय के साथ प्रथम स्थान पर रही. लिन छिनवेई बाद में आए. चीनी टीम 2 मिनट 00 सेकंड 87 के समय के साथ पहले स्थान पर रही.

चीन के अन्य खिलाड़ी ली यूशी और यिन चंग ने 2 मिनट 01 सेकंड 28 के समय के साथ कांस्य पदक जीता. वहीं, ऑस्ट्रिया टीम ने रजत पदक जीता.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/