चीनी टीम ने महिलाओं की स्नोबोर्ड स्लोपस्टाइल में स्वर्ण और रजत पदक जीते

बीजिंग, 8 फरवरी . 9वें एशियाई शीतकालीन खेलों में महिलाओं की स्नोबोर्ड स्लोप स्टाइल प्रतियोगिता में, चीनी एथलीटों जांग शियाओनान और शियोंग शिरुई ने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीते.

प्रतियोगिता में जांग शियाओनान का प्रदर्शन लगातार बेहतर होता गया और उन्होंने बिना किसी सस्पेंस के चैंपियनशिप जीत ली.

एक अन्य चीनी एथलीट शियोंग शिरुई ने 75.25 अंक के साथ रजत पदक जीता. जापानी एथलीट ने कांस्य पदक जीता.

जांग शियाओनान ने कहा कि मैं अपने पहले एशियाई शीतकालीन खेलों में सबसे ऊंचे पोडियम पर खड़ा होने के लिए बहुत उत्साहित थी. मैं आज के परिणाम से बहुत संतुष्ट हूं. जब मैं यहां आई थी तो मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना था. मैं स्की जंपिंग प्रतियोगिता में भी भाग लूंगी और स्वर्ण जीतने की पूरी कोशिश करूंगी.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/