चीनी वैज्ञानिकों ने हासिल की बड़ी सफलता

बीजिंग, 6 मार्च . चीनी विज्ञान अकादमी के थ्येनचिन औद्योगिक जैव प्रौद्योगिकी संस्थान ने हाल ही में एंजाइम उत्प्रेरक तंत्र के विश्लेषण में बड़ी सफलता हासिल की. यह सफलता गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक पत्रिका ‘नेचर’ में प्रकाशित की गई.

बताया जाता है कि रिएक्टिव ऑक्सीजन सुपरऑक्साइड आयन औषधि अणुओं के संश्लेषण का उत्प्रेरक है. इससे कृत्रिम रूप से कुशल जैव उत्प्रेरकों का डिजाइन करने के लिए नया रास्ता खोला गया. बायो फार्मास्युटिकल्स, हरित रसायन और नवीन ऊर्जा विकास आदि क्षेत्रों में इसके प्रयोग की बड़ी निहित शक्ति है.

लंबे समय से रिएक्टिव ऑक्सीजन सुपरऑक्साइड आयन को ‘स्वास्थ्य हत्यारा’ कहा जाता है. कोशिका चयापचय में पैदा रिएक्टिव ऑक्सीजन कण मनमाने ढंग से डीएनए को काटते हैं और प्रोटीन को नष्ट करते हैं.

पुष्टि की गई है कि रिएक्टिव ऑक्सीजन सुपरऑक्साइड आयन कैंसर और बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों से भी घनिष्ठ रूप से संबंधित है, इसीलिए विश्वव्यापी वैज्ञानिक इसे साफ करने की ‘ढाल’ का अनुसंधान करने का प्रयास कर रहे हैं.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/