बीजिंग, 27 मई . संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने 26 मई को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि चीनी वैज्ञानिक वांग श्याओयुन सहित पांच लोगों ने 2025 “लोरियल-यूनेस्को विश्व उत्कृष्ट महिला वैज्ञानिक पुरस्कार” जीता. इससे भौतिकी, गणित और कंप्यूटर विज्ञान क्षेत्रों में उनके अग्रणी योगदान को मान्यता दी गई.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि छिंगहुआ विश्वविद्यालय के उन्नत अध्ययन संस्थान में प्रोफेसर वांग श्याओयुन ने क्रिप्टोग्राफी और संबंधित गणितीय समस्याओं के क्षेत्र में प्रमुख शोध परिणामों को हासिल किया, जिसने सुरक्षित डेटा संचार और भंडारण के लिए ठोस गारंटी प्रदान की है. उनके अभूतपूर्व शोध ने संचार प्रोटोकॉल में व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले हैश फंक्शनों में मौलिक कमजोरियों को उजागर किया और हैश फंक्शन मानकों की नई पीढ़ी के निर्माण को बढ़ावा दिया. आज, इन मानकों का बैंकिंग कार्ड, कंप्यूटर पासवर्ड और ई-कॉमर्स में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है. उनके परिवर्तनकारी शोध ने कई महिलाओं को गणित और साइबर सुरक्षा में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया है.
इस वर्ष के अन्य चार विजेता हैं – प्रिसिला बेकर, जो दक्षिण अफ्रीका के वेस्टर्न केप विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान की प्रोफेसर हैं, क्लाउडिया फेलसर, जो जर्मनी के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर केमिकल फिजिक्स ऑफ सॉलिड्स की निदेशक हैं, मारिया टेरेसा डोवा, जो अर्जेंटीना के नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ला प्लाटा के सटीक विज्ञान संकाय में भौतिकी की प्रोफेसर हैं, तथा बारबरा फिनलेसन-पिट्स, जो अमेरिका के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान की प्रतिष्ठित सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं. विजेताओं का चयन विश्व भर के 466 नामांकित व्यक्तियों में से एक स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक मंडल द्वारा किया गया.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि विजेता सामूहिक रूप से विज्ञान में महिलाओं के गहन प्रभाव को दर्शाती हैं, तथा उनके उत्कृष्ट अनुसंधान ने विश्व के बारे में हमारी समझ को उन्नत किया है, तथा भावी पीढ़ियों, विशेषकर युवा महिलाओं को ज्ञान और नवाचार की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है. पुरस्कार समारोह 12 जून को पेरिस स्थित यूनेस्को मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/