बीजिंग, 14 मार्च . चीनी रेलवे से मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस साल के पहले दो महीने में चीनी रेलवे ने कुल 62 करोड़ 20 लाख टन माल का परिवहन किया, जो गतवर्ष की समान अवधि से दो प्रतिशत अधिक था. इस दौरान, प्रतिदिन लगभग एक लाख 75 हजार ट्रेनें रवाना हुईं, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 3.5 प्रतिशत अधिक है.
इस जनवरी और फरवरी में चीनी रेलवे ने 30 करोड़ टन से अधिक कोयले की ढुलाई की, जिसने बिजली उत्पादन और हीटिंग सप्लाई में कोयले के प्रयोग को सुनिश्चित किया.
वसंत त्योहार के बाद चीनी रेलवे ने खाद्य और रबी फसल संबंधी सामग्री का परिवहन सुनिश्चित किया और ग्रीन पैसेज खोला. इस फरवरी में खाद्य और उर्वरक तथा कृषि दवा के वहन की मात्रा साल दर साल अलग-अलग तौर पर 33.2 प्रतिशत और 2.7 प्रतिशत बढ़ी.
इसके साथ चीनी रेलवे सड़क परिहवन और हवाई परिवहन उद्यमों के साथ सहयोग मजबूत कर रहा है, जिससे पूरे समाज की लॉजिस्टिक्स लागत घट गई है.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एकेजे/