बीजिंग, 5 जुलाई . चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने यूनान के रोड्स में उप यूनानी प्रधानमंत्री कोस्टिस हत्ज़िदाकिस से भेंट की.
ली छ्यांग ने कहा कि पिछले दो सालों में दोनों देशों ने सक्रियता से बेल्ट एंड रोड पहल के गुणवत्ता विकास को बढ़ाया, जिसने दोनों देशों की जनता को अधिक लाभ पहुंचाया है. अगले साल चीन और यूनान की सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी की 20वीं वर्षगांठ है. चीन यूनान के साथ एक-दूसरे के केंद्रीय हितों का समर्थन कर व्यापार, निवेश, स्वच्छ ऊर्जा, एआई और पर्यटनों के सहयोग का विस्तार करने को तैयार है.
हत्ज़िदाकिस ने कहा कि यूनान चीन के साथ उच्च स्तरीय आवाजाही घनिष्ठ कर व्यापार, जहाजरानी व ऊर्जा आदि क्षेत्रों का सहयोग गहराने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाने का उत्सुक है.
ध्यान रहे ली छ्यांग ब्राजील में होने वाले ब्रिक्स देशों के नेताओं के 17वें सम्मेलन में भाग लेंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/