बीजिंग, 20 दिसंबर . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को मकाऊ में मकाऊ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के नवनियुक्त प्रमुख प्रशासक सैम होउ फ़ै से मुलाकात की. शी चिनफिंग ने मकाऊ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के छठे प्रमुख प्रशासक के रूप में कार्यभार संभालने पर सैम होउ फ़ै को बधाई दी.
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रमुख प्रशासक सैम होउ फ़ै अपने कर्तव्यों को पूरा करेंगे, मकाऊ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की नई सरकार और समाज के विभिन्न क्षेत्रों को एकजुट होकर नेतृत्व करेंगे, ‘एक देश, दो व्यवस्थाओं’, ‘मकाऊ वासियों द्वारा मकाऊ पर प्रशासन करने’ और उच्च स्तर का स्वशासन करने के सिद्धांतों को व्यापक, सटीक और अटल रूप से लागू करेंगे, राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की दृढ़तापूर्वक रक्षा करेंगे, विविध आर्थिक विकास को सख्ती से बढ़ावा देना और लोगों की आजीविका और कल्याण में सुधार करना जारी रखेंगे, मकाऊ की अद्वितीय स्थिति और फायदों को पूरा महत्व देंगे, विभिन्न देशों और क्षेत्रों के साथ आदान-प्रदान और सहयोग को गहरा करेंगे, ताकि मकाऊ के बेहतर विकास में बड़ा योगदान दिया जा सके. केंद्र सरकार प्रमुख प्रशासक सैम होउ फ़ै और मकाऊ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार को उनके कर्तव्यों के पालन में पूरा समर्थन देगी.
सैम होउ फ़ै ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग और केंद्र सरकार को उनके भरोसे के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मैं मकाऊ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की नई सरकार के नेतृत्व करते हुए नवाचार के लिए प्रयास करूंगा, समाज के विभिन्न क्षेत्रों को एकजुट करते हुए मकाऊ में ‘एक देश, दो व्यवस्थाओं’ के सफल कार्यान्वयन के लिए एक नई स्थिति बनाने का प्रयास करूंगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/