चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ट्रंप को संवेदना दी

बीजिंग, 14 जुलाई . पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक चुनावी सभा के दौरान गोली चलाई गई. इस बारे में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि चीनी पक्ष पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हुए हमले पर ध्यान देता है. राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ट्रंप को संवेदना व्यक्त की है.

ध्यान रहे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप पर 13 जुलाई की शाम एक चुनावी रैली में गोली चलाई गई. ट्रंप की टीम ने कहा कि उनकी स्थिति ठीक है.

अमेरिकी जनमत का मानना ​​है कि अमेरिकी चुनावी वर्ष के संदर्भ में, यह “बुरी घटना” दर्शाती है कि अमेरिका में राजनीतिक ध्रुवीकरण तेज हो गया है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/