चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग अस्ताना पहुंचे

बीजिंग, 16 जून . कजाकिस्तान गणराज्य के President कासिम-जोमार्ट तोकायेव के निमंत्रण पर चीनी President शी चिनफिंग दूसरे चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए विशेष विमान से अस्ताना पहुंचे.

President शी के विशेष विमान के कजाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद, कजाकिस्तान वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने उसे सुरक्षा प्रदान करने के लिए उड़ान भरी.

जब शी चिनफिंग अस्ताना के नज़रबायेव अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, तो कजाकिस्तान के President तोकायेव आदि वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, जिनमें President के चीफ ऑफ स्टाफ, कजाकिस्तान के उप Prime Minister एवं विदेश मंत्री, President के विदेश मामलों के सलाहकार और अस्ताना के मेयर आदि शामिल थे.

हवाई अड्डे पर, कजाख बच्चों ने चीन और कजाखस्तान के राष्ट्रीय झंडे थामे और शी चिनफिंग की यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया. शी चिनफिंग ने तोकायेव के साथ स्वागत समारोह देखा.

जब शी चिनफिंग हवाई अड्डे से होटल की ओर जा रहे थे, तब चीनी कंपनियों के प्रतिनिधि और कजाकिस्तान में चीनी छात्र सड़क के किनारे एकत्रित हुए और उन्होंने लाल बैनर थाम रखे थे, जिन पर लिखा था “चीनी President शी चिनफिंग का हार्दिक स्वागत है!” और “चीन-कजाकिस्तान मैत्री जिंदाबाद!” और वे शी की यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे थे.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/