चीनी राष्ट्रपति ने जापान के निर्वाचित प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा को बधाई दी

बीजिंग, 2 अक्टूबर . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जापान के निर्वाचित प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा को बधाई दी. शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और जापान पड़ोसी देश हैं. यह दोनों देशों के मौलिक हितों में है कि वे शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, चिरस्थायी मित्रता, पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग और आम विकास के मार्ग पर चलें.

उन्हें उम्मीद है कि जापान, चीन और जापान के बीच चार राजनीतिक दस्तावेजों के सिद्धांतों और आम सहमतियों का पालन करेगा और दोनों देशों के बीच रणनीतिक और पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंधों को व्यापक रूप से बढ़ावा देगा ताकि एक रचनात्मक और स्थिर चीन-जापान संबंध बनाया जा सके, जो नए युग की आवश्यकताओं को पूरा करता हो.

वहीं, चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने शिगेरू इशिबा को बधाई संदेश भेजकर कहा कि दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों की राजनीतिक नींव को बनाए रखना चाहिए, मित्रता, आपसी विश्वास और सहयोग को मजबूत करना चाहिए. दोनों देशों के लोगों को बेहतर लाभ पहुंचाना चाहिए.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/