बीजिंग, 10 जुलाई . चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने वर्तमान आर्थिक स्थिति पर विशेषज्ञों और उद्यमियों के साथ बैठक की और आर्थिक कार्य पर राय सुनी.
ली छ्यांग ने इस बैठक पर बताया कि इस साल में हमने गुणवत्ता विकास और समग्र आर्थिक समायोजन पर जोर लगाया और नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास में तेजी लाई. वर्तमान में चीन का आर्थिक संचालन स्थिर है और ढांचागत उन्नयन चल रहा है. इसके साथ वर्तमान में आर्थिक वृद्धि पर कुप्रभाव डालने वाले तत्व पहले से अधिक जटिल हो गए हैं और आर्थिक कठिनाइयों को दूर करने पर अधिक बल दिया जाना चाहिए.
उन्होंने बल दिया कि आर्थिक बहाली का रूझान मजबूत करने के लिए हमें सृजन संचालित विकास पर कायम रहकर नया विकास ड्राइवर तैयार करना और वृद्धि का नया क्षेत्र खोजना चाहिए. हमें उद्यमों की मुख्य भूमिका निभाकर लक्षित रूप से अधिक समर्थक नीतियां प्रस्तुत करनी और कूंजीभूत तकनीकों के विकास में अधिक बड़ी प्रगति प्राप्त करनी चाहिए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–