![]()
बीजिंग, 9 नवंबर . चीनी Prime Minister ली छ्यांग ने हाल ही में अलेक्जेंड्रू मुंटेनु को संदेश भेजकर उन्हें मोल्डोवा का Prime Minister बनने पर बधाई दी.
ली छ्यांग ने चीन-मोल्डोवा संबंध के विकास का सकारात्मक मूल्यांकन किया.
उन्होंने कहा कि वे मुंटेनू के साथ समान कोशिश कर द्विपक्षीय संबंध गहराने और दोनों देशों के सहयोग के विषय निरंतर विस्तृत करने को तैयार हैं.
ध्यान रहे 1 नवंबर को मुंटेनू के नेतृत्व वाली मोल्डोवा की नई Government के सदस्यों ने President भवन में पदग्रहण की शपथ ली.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/