जापान ओपन बैडमिंटन में चीनी खिलाड़ियों का दबदबा, चार प्रतिस्पर्धा के फाइनल में पहुंचे

टोक्यो, 19 जुलाई . जापान ओपन बैडमिंटन के पांच में से चार प्रतिस्पर्धाओं में चीनी खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बना ली है, केवल पुरुष युगल में चीन सफल नहीं हो सका.

शीर्ष दो वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों के जल्दी बाहर होने के बाद, शीर्ष वरीयता प्राप्त चीनी पुरुष एकल खिलाड़ी शि युकी ने फ्रांसीसी शटलर क्रिस्टो पोपोव को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली.

पेट की समस्याओं के कारण इस साल खराब फॉर्म से जूझ रहे शि ने पहले गेम में 21-12 से दबदबा बनाया. दूसरा गेम कहीं कड़ा रहा, जिसमें शि ने तीन गेम पॉइंट बचाकर 28-26 से गेम अपने नाम कर लिया.

Sunday को होने वाले फाइनल में शि का सामना गत चैंपियन फ्रांस के एलेक्स लैनियर से होगा.

सिन्हुआ के अनुसार, लैनियर ने पिछले साल सेमीफाइनल में शि को हराकर अपना पहला बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 खिताब जीता था.

महिला एकल फाइनल में टूर्नामेंट की शीर्ष दो वरीयता प्राप्त खिलाड़ी आमने-सामने होंगी.

दक्षिण कोरिया की विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एन से-यंग ने जापान की रीको गुंजी को 21-12, 21-10 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. वह इस साल का अपना छठा खिताब जीतने के लिए उतरेंगी.

फाइनल में उनका सामना चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त वांग झीयी से होगा, जिन्होंने घरेलू प्रबल दावेदार अकाने यामागुची को 21-15, 21-18 से हराया.

महिला युगल सेमीफाइनल में, चीन की लियू शेंगशु और टैन निंग की जोड़ी ने हमवतन झांग शुक्सियन और झेंग यू को 21-7, 21-16 से हराया. अब वे खिताब के लिए मलेशिया की पर्ली टैन और थिनाह मुरलीधरन से भिड़ेंगी.

मिश्रित युगल में, जियांग झेनबांग और वेई याक्सिन ने मलेशिया के चेन तांग जी और तोह ई वेई को 21-12, 21-16 से हराया. फाइनल में उनका सामना थाईलैंड के डेचापोल पुआवारानुक्रोह और सुपिस्सारा पेवसम्प्रान से होगा.

पुरुष युगल फाइनल मलेशिया के गोह से फेई और नूर इजुद्दीन और दक्षिण कोरिया के किम वोन-हो और सियो सेउंग-जे के बीच होगा.

भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु, पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, उन्नति हुड्डा और अनुपमा उपाध्याय दूसरे दौर में हारकर जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.

पीएके/एबीएम