चीनी नौसेना का पीस आर्क ‘सद्भाव मिशन-2024’ पर काम करेगा

बीजिंग, 15 जून . 14 जून को, चीनी रक्षा मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार, चीनी नौसेना का अस्पताल जहाज “पीस आर्क” जून 2024 के मध्य से जनवरी 2025 के मध्य तक “सद्भाव मिशन-2024” पर काम करेगा.

इस अवधि के दौरान, चीनी नौसेना का पीस आर्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए सेशेल्स, तंजानिया, मेडागास्कर, मोज़ाम्बिक, दक्षिण अफ्रीका, अंगोला, कांगो (ब्राज़ाविल), गैबॉन, कैमरून, बेनिन, मॉरिटानिया, जिबूती और श्रीलंका सहित 13 देशों का दौरा करेगा.

जहाज फ्रांस और ग्रीस की भी यात्रा करेगा.

बता दें कि यह पीस आर्क का 12वां विदेशी मिशन है. यह वैश्विक सुरक्षा पहलों को लागू करने और साझा भविष्य के साथ एक समुद्री समुदाय बनाने के लिए चीनी नौसेना द्वारा उठाया गया एक ठोस कदम भी है.

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

/