बीजिंग, 16 जनवरी . चीनी नौसेना का अस्पताल जहाज “पीस आर्क” ने “हार्मनी मिशन-2024” मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया और गुरुवार को दक्षिण पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत के चोशान शहर स्थित सैन्य बंदरगाह पर वापस लौट आया.
16 जून 2024 से अब तक, पीस आर्क ने सेशेल्स, तंजानिया, मेडागास्कर, मोजाम्बिक, दक्षिण अफ्रीका, अंगोला, कांगो (ब्राज़ाविल), गैबॉन, कैमरून, बेनिन, मॉरिटानिया, जिबूती और श्रीलंका सहित 13 देशों का दौरा किया है और मानवीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान की हैं.
मिशन के दौरान, पीस आर्क ने विभिन्न देशों, चीनी संस्थाओं आदि कुल 82,980 लोगों को चिकित्सा उपचार प्रदान किया और विभिन्न प्रकार की 1,392 सर्जरी की है.
बता दें कि अगस्त 2010 में जब से पीस आर्क ने “हार्मनी मिशन” शुरू किया है, तब से इसने 49 देशों और क्षेत्रों का दौरा किया है, 37 हजार से अधिक लोगों की सेवा की है और कुल 32 हजार से अधिक समुद्री मील की यात्रा की है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/