बीजिंग, 8 जुलाई . चीन के शानतुंग प्रांत के लिनई में रविवार को आयोजित एफआईवीबी पुरुष वॉलीबॉल चैलेंजर कप फाइनल-2024 में चीनी टीम ने बेल्जियम की टीम को 3:1 से हराकर चैंपियनशिप जीती.
पुरुष वॉलीबॉल चैलेंजर कप में चीन, मैक्सिको, मिस्र, कतर, यूक्रेन, बेल्जियम, क्रोएशिया और चिली की आठ टीमों ने एकल-उन्मूलन प्रणाली को अपनाया. चीनी टीम, मैक्सिकन और मिस्र की टीम को हराकर फाइनल में पहुंची.
फाइनल में चीनी टीम को पहले दो गेम में बढ़त हासिल थी. तीसरे गेम में बेल्जियम की टीम ने 25:22 के स्कोर से जीत हासिल की. चौथे गेम में दोनों टीमें गतिरोध में पड़ गईं और अंततः चीनी टीम ने 25:22 से गेम जीत लिया और चैंपियनशिप जीती.
इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद चीनी टीम ने विश्व पुरुष वॉलीबॉल लीग-2025 और विश्व पुरुष वॉलीबॉल चैम्पियनशिप-2025 के लिए भी सफलतापूर्वक क्वालीफाई किया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–