चीनी भूमि अवलोकन उपग्रहों ने म्यांमार भूकंप आपात बचाव में की मदद

बीजिंग, 30 मार्च . स्थानीय समयानुसार, 28 मार्च को मध्य म्यांमार में शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए और संपत्ति का गंभीर नुकसान हुआ. चीन एयरोस्पेस विज्ञान और प्रौद्योगिकी निगम (सीएएससी) के चीन संसाधन उपग्रह अनुप्रयोग केंद्र ने कक्षा में उपग्रह की शेड्यूलिंग की. इसके साथ ही आपदा क्षेत्र का निरीक्षण करने और बचाव के लिए उपग्रह इमेजरी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए उपग्रह गाओफेन-4 (जीएफ-4), उपग्रह गाओफेन-3 (जीएफ-3) और उपग्रह पर्यावरण आपदा न्यूनीकरण-2-05 सहित 14 उपग्रहों का इस्तेमाल किया.

म्यांमार भूकंप आपातकालीन बचाव में मदद करने के लिए 29 मार्च की दोपहर तक चीन द्वारा 20 उपग्रह इमेजिंग ऑपरेशनों की व्यवस्था की जा चुकी है. आपदा के बाद के प्रभावी आंकड़ों के 16 दृश्य प्राप्त किए जा चुके है और उपयोगी आंकड़ों के तीन दृश्य साझा किए जा चुके हैं.

इसके बाद, चीन संसाधन उपग्रह अनुप्रयोग केंद्र, म्यांमार में भूकंप आपदा पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेगा. वह उपग्रह सुदूर संवेदन छवि डेटा प्राप्त करने के लिए विशेष कर्मियों की व्यवस्था करेगा. साथ ही वह भूकंप के बाद बचाव तथा आपदा आकलन आदि विभिन्न कार्यों के लिए सुदूर संवेदन उपग्रह डेटा समर्थन और विश्लेषण सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगा.

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एकेजे/