चीन सरकार ने चीनी पर्यटकों को निकट भविष्य में जापान की यात्रा से बचने की चेतावनी दी

बीजिंग, 17 नवंबर . वर्ष 2025 से जापान में सार्वजनिक सुरक्षा में गिरावट देखी जा रही है और चीनी लोगों के खिलाफ अपराधों में वृद्धि हुई है. जापान में चीनी लोगों पर कई हमले हुए हैं, जिनमें से कुछ अभी तक अनसुलझे हैं.

जापान में चीनी लोगों के लिए सुरक्षा वातावरण लगातार बिगड़ता जा रहा है. हाल ही में जापानी नेताओं ने चीन के थाइवान के बारे में स्पष्ट रूप से भड़काऊ टिप्पणियां की हैं, जिससे चीन व जापान के बीच आदान-प्रदान के माहौल को गंभीर नुकसान पहुंचा है और जापान में चीनी नागरिकों की व्यक्तिगत सुरक्षा व जीवन को गंभीर खतरा पैदा हो गया है. पेइचिंग समयानुसार 14 नवंबर को, चीन के विदेश मंत्रालय ने इस बात पर एक यात्रा परामर्श जारी किया.

चीनी संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय ने चीनी पर्यटकों को निकट भविष्य में जापान की यात्रा से बचने की चेतावनी दी है. इसमें कहा गया है कि जापान में पहले से मौजूद चीनी पर्यटकों को स्थानीय सुरक्षा स्थिति पर कड़ी नजर रखनी चाहिए, सुरक्षा सावधानियों के बारे में अपनी जागरूकता बढ़ानी चाहिए, आत्म-सुरक्षा को मज़बूत करना चाहिए.

आपात स्थिति में उन्हें तुरंत स्थानीय Police को बुलाना चाहिए और सहायता के लिए जापान में स्थित चीनी दूतावास या वाणिज्य दूतावास से संपर्क करना चाहिए.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)