चीनी फिल्म ‘नजा 2’ की ऑस्कर जज ने प्रशंसा की

बीजिंग, 1 अप्रैल . ऑस्कर जज और वरिष्ठ फिल्म निर्माता एलेन एलियासोफ चीन में काम करने वाली पहली हॉलीवुड कार्यकारी हैं. वे पिछले बीस से अधिक सालों में चीन और अमेरिका के बीच फिल्म में आदान-प्रदान और सहयोग की साक्षी हैं.

इस साल 14 फरवरी को चीनी फिल्म ‘नजा 2’ अमेरिका में लॉन्च हुई. फिल्म देखने के बाद एलेन एलियासोफ फिल्म और निर्देशक के प्रति अपने प्यार को छिपा नहीं सकीं. हाल में उन्होंने दूसरी बार यह फिल्म देखी और अमेरिका के लॉस एंजिल्स स्थित सीएमजी के स्टूडियो में अपना अनुभव साझा किया.

इस मौके पर एलेन ने कहा कि ‘नजा 2’ में चीन की 5,000 साल पुरानी संस्कृति दिखाई जाती है. हालांकि, फिल्म में चीन में पारिवारिक रिश्तों की कहानी पेश की जाती है, लेकिन मित्रता और माता-पिता के प्रति सम्मान जैसी भावना सार्वभौमिक है. विदेशी दर्शक भी चरित्रों के रिश्ते और भावना को समझ सकते हैं.

एलेन ने कहा कि मैं चीनी संस्कृति को पूरी दुनिया में पहुंचाना चाहती हूं. मार्शल आर्ट, पांडा की तस्वीरें और खूबसूरत दृश्य ही नहीं, दर्शनशास्त्र, साहित्य और सौंदर्यशास्त्र, यहां तक कि आम चीनी लोगों की मूल विचारधारा भी मैं विश्वव्यापी दर्शकों को दिखाना चाहती हूं. चीनी लोग बहुत दिलचस्प और ज्ञान से भरपूर होते हैं. मुझे उनके साथ रहना अच्छा लगता है.

एलेन ने यह भी कहा कि अमेरिका का इतिहास 250 वर्ष से भी कम है, इसलिए फिल्म के लिए आईपी संसाधन सीमित हैं. जबकि, चीन का इतिहास 5,000 साल पुराना है, जिसका आईपी संसाधन अभी तक पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है. चीन फिल्म आईपी के लिए बिल्कुल सोने की खान है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/