वसंत त्योहार के दौरान चीनी फिल्म बाजार का शानदार प्रदर्शन

बीजिंग, 5 फरवरी . चीनी राजकीय फिल्म ब्यूरो से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार की सुबह नौ बजे तक वर्ष 2025 वसंत त्योहार की छुट्टियों के दौरान फिल्मों का बॉक्स ऑफिस 9 अरब 51 करोड़ युआन दर्ज हुआ, जो एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड है.

सिनेमा घरों में फिल्मों के दर्शकों की संख्या 18 करोड़ 70 लाख है, जो एक नया रिकॉर्ड भी है. उल्लेखनीय बात है कि इस साल की शुरुआत से चीनी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस की आय उत्तरी अमेरिका को पार कर विश्व के पहले स्थान पर पहुंच गई.

वसंत त्योहार में सोशल मीडिया पर हर दिन बीस से अधिक फिल्म संबंधी हॉट टॉपिक नजर आए. फिल्म देखना चीनी परंपरागत नया साल मनाने का एक लोकप्रिय तरीका बन गया है. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में फिल्म के साथ पर्यटन करना, फिल्म के साथ स्वादिष्ट खाना चखना जैसे रंग-बिरंगी गतिविधियां भी प्रस्तुत की गईं.

गौरतलब है कि ‘Ne Zha 2’ जैसी एनिमेशन फिल्म न सिर्फ बच्चों को आकर्षित करती हैं, बल्कि बड़ी संख्या में बड़ी उम्र के लोगों को भी लुभाती हैं. ये लोग चीनी फिल्म बाजार का एक महत्वपूर्ण अंग बन रहे हैं.

चीनी केंद्रीय वित्त विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक अर्थव्यवस्था अनुसंधान संस्था के प्रमुख वेइ फंगच्यु ने कहा कि इस साल चीनी फिल्म की समृद्धि फिल्म से केंद्रित होने वाले चतुर्मुखी व्यवसायों के नए अनुभव, नए मॉडल और नए उपभोग तंत्र की समृद्धि है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/