बीजिंग, 23 मई . पेइचिंग में चीनी उप प्रधानमंत्री ह लीफंग ने जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी के चेयरमैन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेमी डिमन के साथ एक महत्वपूर्ण मुलाकात की.
इस बैठक में ह लीफंग ने कहा कि हाल के दिनों में चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक व व्यापारिक वार्ताओं में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, जिसने दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को और मजबूत करने के लिए अनुकूल परिस्थितियां तैयार की हैं.
उन्होंने बताया कि चीन एकीकृत राष्ट्रीय बाजार के निर्माण और नए विकास पैटर्न को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही, वैश्विक स्तर पर उच्च गुणवत्ता वाले खुलेपन को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रहा है.
ह लीफंग ने जोर देकर कहा कि चीन, जेपी मॉर्गन चेस जैसी अमेरिकी कंपनियों का स्वागत करता है ताकि वे पारस्परिक लाभ के आधार पर सहयोग को गहरा करें और चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक संबंधों को स्वस्थ, स्थिर और सतत रूप से विकसित करने में योगदान दें.
उधर, जेपी मॉर्गन चेस के सीईओ जेमी डिमन ने इस अवसर पर चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक वार्ताओं के सकारात्मक परिणामों की सराहना की. उन्होंने चीनी बाजार में अपनी कंपनी की उपस्थिति को और मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की.
जेमी डिमन ने कहा कि उनकी कंपनी न केवल चीन में व्यापार करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना चाहती है, बल्कि चीनी कंपनियों के वैश्विक विस्तार में भी सहयोग करने के लिए तत्पर है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/