यूरोपीय संघ के फैसले का विरोध : चीनी वाणिज्य मंत्रालय

बीजिंग, 19 दिसंबर . चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि चीनी पक्ष के विरोध के बावजूद यूरोपीय संघ ने रूस के खिलाफ 15वें दौर के प्रतिबंध की सूची में कुछ चीनी उद्यमों और व्यक्तियों को शामिल कराया. चीन इस पर जबरदस्त असंतुष्ट है और इसका डटकर विरोध करता है. चीन चीनी उद्यमों के वैधिक हितों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा.

प्रवक्ता ने कहा कि चीन हमेशा एकतरफा प्रतिबंध का विरोध करता है. यूरोपीय संघ की कार्रवाई चीन और यूरोपीय संघ के नेताओं के बीच संपन्न समानता की भावना के विरुद्ध है, जिससे चीन-यूरोपीय संघ आर्थिक व व्यापारिक संबंध पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. चीन यूरोपीय संघ से दोनों पक्षों की सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी की समग्र स्थिति की सुरक्षा की दृष्टि से वैश्विक व्यवसाय चेन और सप्लाई चेन की गारंटी का ख्याल रखते हुए फौरन ही चीनी उद्यमों को प्रतिबंध सूची में शामिल कराने की गलत कार्रवाई बंद करने और चीनी उद्यमों के वैध हितों पर नुकसान न पहुंचाने का अनुरोध करता है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/