बीजिंग, 15 सितंबर . चीनी समुद्री तटरक्षक के प्रवक्ता ल्यू तेचुन ने रविवार को बताया कि 17 अप्रैल से फिलिपींस के समुद्री रक्षक बल का नंबर 9701 जहाज गैरकानूनी रूप से चीन के श्येनपिनचाओ में लगभग पांच महीने तक ठहरा.
फिलिपींस की कार्रवाई ने चीनी प्रभुसत्ता का गंभीर उल्लंघन किया और दक्षिण चीन सागर के विभिन्न पक्षों की कार्रवाइयों का गंभीर उल्लंघन भी किया, जिसने क्षेत्रीय शांति व स्थिरता को बर्बाद किया. इस दौरान चीनी पक्ष ने कानून के मुताबिक नंबर 9701 जहाज के प्रति नियंत्रण का कदम उठाया. फिलीपींस ने अनेक बार उसकी सप्लाई करने की कुचेष्टा की, लेकिन वह नाकाम रहा.
प्रवक्ता ने कहा कि 14 सितंबर को दोपहर के बाद दो बजे फिलिपींस का नंबर 9701 जहाज चीन के श्येनपिनच्याओ से हटा. हम फिलिपींस को गंभीरता से बताते हैं कि वह उकसावा और जोखिम उठाकर चीन की प्रभुसत्ता का उल्लंघन बंद करे और चीन के साथ आगे बढ़कर दक्षिण चीन सागर के विभिन्न पक्षों की कार्रवाइयों की घोषणा की गंभीरता और प्रभाविकारिता की सुरक्षा करे.
श्येनपिनचाओ समेत नानशा द्वीप समूह और उसके आसपास के समुद्र पर चीन की अविवादित प्रभुसत्ता है. चीनी समुद्री तटरक्षक राष्ट्रीय प्रभुसत्ता और समुद्री हितों की डटकर सुरक्षा करेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/