बीजिंग, 7 अप्रैल . चीन के तटरक्षक प्रवक्ता कान यू ने 4 अप्रैल को हाल की उस घटना के बारे बात की जिसमें फिलीपींस के कई जहाजों के चीन के नानशा द्वीप समूह के भीतर होथांग च्याओ (इरोक्वाइस रीफ) के पास अवैध संचालन में लगे होने की सूचना मिली थी.
कान यू ने इस बात पर जोर दिया कि चीन के तटरक्षक बल ने प्रासंगिक कानूनों और विनियमों के साथ स्थिति का सख्ती से जवाब दिया. उन्होंने बताया कि फिलीपींस सरकार के जहाजों ने “मछली पकड़ने की सुरक्षा” के बहाने अवैध रूप से चीन के क्षेत्रीय जल में घुसपैठ की और उकसावे की कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि नानशा द्वीप समूह और होथांग च्याओ सहित इसके आसपास के जल क्षेत्र पर चीन की निर्विवाद संप्रभुता है. चीनी तटरक्षक ने चीनी क्षेत्रीय जल के भीतर नियमित कानून प्रवर्तन गतिविधियों, संप्रभुता को दृढ़ता से बनाए रखने और समुद्री अधिकारों तथा हितों की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.
उधर, 7 अप्रैल को, चीनी जनमुक्ति सेना के दक्षिणी थिएटर कमांड ने दक्षिण चीन सागर में नौसेना और वायु सेना को शामिल करते हुए एक समन्वित गश्त की. चीन स्पष्ट रूप से ऐसे किसी भी सैन्य युद्धाभ्यास का विरोध करता है जो दक्षिण चीन सागर की शांति और स्थिरता को बाधित कर सकता है या क्षेत्र में तनाव बढ़ा सकता है.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/