बीजिंग, 26 अगस्त . चीनी वायु सेना के एक वाई-20 और पा ई एरोबेटिक टीम के सात जे-10 विमानों ने 26 अगस्त को चीन से उड़ान भरी और मिस्र की वायु सेना के निमंत्रण पर पहले मिस्र एयर शो में भाग लेने के लिए मिस्र गए.
मिस्र एयर शो 3 से 5 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. चीनी वायु सेना के प्रवक्ता शे फेंग के अनुसार, यह पहली बार है जब चीनी वायु सेना की पा ई एरोबेटिक टीम किसी अफ्रीकी देश में प्रदर्शन करेगी, और यह विदेश में अब तक की सबसे लंबी उड़ान भी है. एयर शो के दौरान, वाई-20 मिस्र के अल अलामीन हवाई अड्डे पर अपनी पहली विदेशी उड़ान भरेगा और एक स्थिर प्रदर्शन करेगा.
बताया गया है कि, वाई-20, जे-10 प्रदर्शन विमान के साथ मिलकर “पिरामिड के ऊपर से उड़ान भरेगा”. चीनी वायु सेना की पा ई एरोबेटिक टीम के कप्तान ली पिन ने कहा कि पिरामिड प्राचीन मिस्र की सभ्यता का प्रतीक है. माना जा रहा है कि चीनी वायु सेना की उड़ान प्रदर्शन संरचना और पिरामिड के बीच ऐतिहासिक “समान फ्रेम” निश्चित रूप से व्यापक असर दिखाएगा और चीन-मिस्र दोस्ती का ऐतिहासिक गवाह बनेगा.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एकेजे/