बीजिंग, 16 जुलाई . चीनी प्रतिरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता च्यांग पिन ने जापान सरकार द्वारा जारी वर्ष 2025 रक्षा श्वेत पत्र के बारे में संवाददाता के सवाल का जवाब दिया.
इस मौके पर च्यांग पिन ने कहा कि जापान अपने सैन्य नियंत्रण को ढीला करने का बहाना ढूंढने के लिए झूठी कहानी गढ़ रहा है. जापान ने ‘चीन से खतरे’ को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और चीन के अंदरूनी मामलों में धृष्ठतापूर्वक हस्तक्षेप किया. चीन इस पर असंतुष्ट है और इसका कड़ा विरोध करता है. चीन ने जापान के सामने गंभीरता से यह मामला उठाया है.
च्यांग पिन ने कहा कि इस साल चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध व विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ है और थाइवान की जापान के अधिकृत क्षेत्र से चीन में वापस लौटने की 80वीं वर्षगांठ भी है.
वर्ष 1945 में थाइवान की चीन में वापसी द्वितीय विश्व युद्ध की जीत की उपलब्धि और युद्धोत्तर अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है. चीन जापान से इतिहास से सीखकर चीन पर कालिख और आरोप बंद करने का आग्रह करता है. जापान को चीन के साथ संपन्न चार राजनीतिक दस्तावेजों के सिद्धांत और थाइवान मुद्दे पर अपने वचन का पालन करना होगा, ताकि ठोस कार्रवाई से चीन-जापान संबंधों का स्वस्थ व सतत विकास बढ़ाया जा सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/