चीन के पीएम ने रोबोट व्यवसाय के सृजन और विकास पर दिया जोर

बीजिंग, 26 अगस्त . चीन के प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने रविवार को वर्ष 2024 विश्व रोबोट मेले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमें रोबोट विकास के भावी रुझान और अहम मौके का लाभ उठाते हुए बोट व्यवसाय के वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी सृजन तथा विकास पर जोर देना चाहिए. हमें नयी गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्ति तैयार करने में तेजी लाकर विकास की नई ऊर्जा और नया लाभ लाना चाहिए, ताकि लोगों को लाभ मिले.

ध्यान रहे कि वर्ष 2024 विश्व रोबोट मेला पेइचिंग में चल रहा है, जिसका मुख्य विषय है, एक साथ नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्ति विकसित कर इंटेलीजेंस का नया भविष्य साझा करें.

ली छ्यांग ने कहा कि विज्ञान एवं तकनीक की जीवन शक्ति इस्तेमाल में है. रोबोट व्यवसाय का भविष्य उज्ज्वल है और बाजार की सभावनाएं विशाल हैं, जो अभूतपूर्व व्यापक और गहरे रूप से मानव जीवन में शामिल हो रहा है. हमें चीन के विशाल बाजार और प्रचुर इस्तेमाल दृश्यों का लाभ उठाकर उद्योग, कृषि, सेवा उद्योग तथा विशेष पर्यावरण आदि क्षेत्रों में रोबोट की लोकप्रियता को गति देनी चाहिए. साथ ही इस क्षेत्र में अधिक यूनिकॉर्न उद्यम तथा विशेष, सूक्ष्म और नवीन उद्यम तैयार करने चाहिए.

ली छ्यांग ने यह भी कहा कि रोबोट का विकास बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की व्यापक जरूरत है.

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

एकेजे/