चीन की पुरुष-महिला टीमों ने अंतर्राष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड जीतकर रैंकिंग में सुधार किया

बीजिंग, 20 सितंबर . विश्व शतरंज महासंघ से मिली खबर के अनुसार, शुक्रवार सुबह हंगरी के बुडापेस्ट में 45वीं शतरंज ओलंपियाड टीम प्रतियोगिता आठवें दौर में समाप्त हुई.

चीनी पुरुष टीम और चीनी महिला टीम दोनों ने जीत हासिल की और रैंकिग में क्रमशः चौथे और सातवें स्थान पर पहुंच गईं. शीर्ष मुकाबले में भारतीय टीम ने ईरानी टीम को 3.5:0.5 से हराकर सभी 8 गेम जीते.

मेजबान हंगरी ने आर्मेनिया को 2.5:1.5 से हराया. प्रतियोगिता का नौवां दौर शुक्रवार देर शाम को शुरू होगा. चीनी पुरुष टीम का सामना ईरानी पुरुष टीम से होगा, जबकि चीनी महिला टीम का सामना तुर्की से होगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/