बीजिंग, 10 जनवरी . हंगरी के विदेश मामलों और विदेशी आर्थिक मामलों के मंत्री पीटर सिज्जार्तो ने सोशल मीडिया पर कहा कि 2024 में हंगरी को प्राप्त प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में सबसे बड़ा हिस्सा चीन का था और कुल निवेश में लगभग आधे का योगदान 7 चीनी परियोजनाओं का था.
उन्होंने कहा कि 2024 में, हंगरी को लगभग 10 अरब अमेरिकी डॉलर का कुल निवेश प्राप्त हुआ, जिसमें से चीन, दक्षिण कोरिया और जापान से निवेश लगभग 80% था, जबकि जर्मनी और संयुक्त राज्य अमेरिका से निवेश क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर था.
सिज्जार्तो ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से निवेशक उन्नत प्रौद्योगिकी लेकर आते हैं और रोजगार सृजन करते हैं, जिससे हंगरी को वैश्विक आर्थिक प्रतिस्पर्धा में अपनी रणनीतिक स्थिति बनाए रखने में मदद मिलती है. उनके अनुसार, ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योगों को सबसे अधिक निवेश, लगभग 10 अरब अमेरिकी डॉलर प्राप्त हुआ, जबकि खाद्य उद्योग तीसरे स्थान पर रहा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/