चीन की विदेशी सहायता कभी नहीं रुकी

बीजिंग, 12 फरवरी . चीनी अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी ने “अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग में चीन का अभ्यास” की “लघु और सुंदर” परियोजना और हरित विकास सहायता रिपोर्ट जारी की. संबंधित अधिकारियों ने कहा कि बड़ी संख्या में “लघु और सुंदर” परियोजनाएं, जो व्यावहारिक हैं, लोगों की आजीविका को लाभ पहुंचाती हैं और त्वरित परिणाम देती हैं, दुनिया भर में जड़ें जमा चुकी हैं.

चीनी अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी के संबंधित प्रभारी के अनुसार, चीन अपनी विकास योजनाओं को विभिन्न देशों की योजनाओं के साथ जोड़ता है तथा स्थानीय लोगों की आजीविका और कल्याण को बेहतर बनाने को अपनी विकास योजनाओं का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने पर जोर देता है. चीनी चिकित्सा टीम, हाइब्रिड धान और लू बान वर्कशॉप जैसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय चीनी विदेशी सहायता ब्रांड बनाए गए हैं.

इसके अलावा, चीन की हरित विकास सहायता का पैमाना और स्वरूप लगातार बढ़ रहा है, जिसने अन्य विकासशील देशों को हरित और निम्न-कार्बन परिवर्तन प्राप्त करने तथा संयुक्त रूप से एक स्वच्छ और अनवरत विकास वाले विश्व के निर्माण में सहायता करने में महत्वपूर्ण और सकारात्मक भूमिका निभाई है.

चीनी अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी के उप महानिदेशक हू च्यांगल्यांग ने कहा कि हमारी विदेशी सहायता कभी नहीं रुकी है और हम लगातार विकासशील देशों तथा अन्य जरूरतमंद देशों और क्षेत्रीय संगठनों को व्यापक सहायता प्रदान करते हैं.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/