चीन के प्रदर्शन बाजार में गर्माहट जारी

बीजिंग, 3 जनवरी . वर्ष 2024 में चीन के प्रदर्शन बाजार में गर्माहट जारी रही. नाटक, नृत्य नाटिका और पारंपरिक ओपेरा के श्रेष्ठ कार्यक्रम क्रमशः सामने आए.

पिछले साल संगीत समारोह का बॉक्स ऑफिस ऊंचा रहा. कई संगीत समारोह के टिकट जल्द ही बिक गए. संगीत समारोह के चलते आसपास शहरों की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई. संगीत समारोह कई शहरों का पर्यटन बाजार बढ़ाने की नई शक्ति बन गया है.

वर्ष 2024 में क्षेत्रीय विशेषता वाले प्रदर्शन पर व्यापक लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ. शैनशी प्रांत के संस्कृति और कला संग्रहालय में प्रदर्शित नाटक देखने के दौरान दर्शक मोबाइल सीट पर बैठे 220 मीटर के क्षेत्र में यात्रा कर सकते हैं. यह एशिया में सबसे बड़ा इनडोर एरियल मोबाइल नृत्य उपकरण है. डिजिटल प्रौद्योगिकी से नाटक और आकर्षक बना.

वहीं, मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में आयोजित स्टेज शो में आधुनिक तकनीक से आठ राष्ट्रीय गैरभौतिक सांस्कृतिक विरासत के बारे में कार्यक्रम दिखाए गए.

चीनी प्रदर्शन उद्योग संघ के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल की तीसरी तिमाही में चीन में मनोरंजन स्थल में आयोजित प्रदर्शन को छोड़कर कुल 1 लाख 73 हजार 300 व्यावसायिक प्रदर्शन आयोजित किए गए, जो वर्ष 2023 की समान अवधि से 16.27 प्रतिशत अधिक है. दर्शकों की संख्या 5 करोड़ 73 लाख 66 हजार से अधिक रही, जिसकी वृद्धि दर 17.51 फीसदी है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/