बीजिंग, 8 अप्रैल . अर्जेंटीना में चल रहे 2025 शूटिंग विश्व कप में चीन की 18 वर्षीय युवा खिलाड़ी वांग ज़िफ़ेइ ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 254.1 अंक के साथ जीत हासिल की. चीनी टीम के लिए यह तीसरा स्वर्ण पदक रहा.
दक्षिण कोरियाई एथलीट क्वोन यून-जी ने इस स्पर्धा में रजत पदक जीता, जबकि पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता स्विस एथलीट गोगनाट ने कांस्य पदक जीता.
यह विश्व कप 2025 में पहला अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी आयोजन है. चीनी टीम ने राइफल और पिस्टल स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए 39 खिलाड़ियों को भेजा है. अब तक, चीनी टीम 3 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य सहित 5 पदकों के साथ विश्व कप पदक तालिका में पहले स्थान पर है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/