गोताखोरी विश्व कप सुपर फाइनल के पहले दिन चीन ने सभी पांच स्वर्ण पदक जीते

बीजिंग, 3 मई . वर्ष 2025 गोताखोरी विश्व कप सुपर फाइनल 2 मई को चीन की राजधानी पेइचिंग में शुरू हुए. पहले दिन की स्पर्धा में चीनी डाइविंग टीम ने सभी पांच स्वर्ण पदक जीते.

चीनी खिलाड़ी चंग च्योयुएं और हु युखांग ने पुरुष डबल तीन स्प्रिंग बोर्ड के फाइनल में 448.65 अंक के साथ खिताब जीता. ब्रिटिश जोड़ी और जर्मन जोड़ी अलग-अलग तौर पर दूसरे व तीसरे स्थान पर रही.

मैच के बाद चंग च्योयुएं ने मीडिया को बताया कि होम मैच में बहुत दर्शक आए. हमें उनके लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करना है. हम और कदम ब कदम आगे बढ़ेंगे.

महिला डबल तीन मीटर स्प्रिंग बोर्ड के फाइनल में चीनी ओलंपिक चैंपियन छन यीवन और छांग यानी की जोड़ी ने बड़ी बढ़त से 323.12 अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी और ब्रिटेन की जोड़ी को दूसरे व तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा.

इसके अलावा चीनी खिलाड़ियों ने महिला डबल दस मीटर प्लेटफॉर्म, पुरुष डबल 10 मीटर प्लेटफॉर्म और मिश्रित टीम इवेटों के स्वर्ण पदक भी जीते.

इस साल डाइविंग विश्व कप के तीन पड़ावों की स्पर्धा है. इससे पहले मैक्सिको और कनाडा में आयोजित दो पड़ावों की प्रतियोगिताओं में ड्रीम टीम से मशहूर चीनी टीम ने कुल 15 स्वर्ण पदक जीते थे.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/